ब्रेंडन मैकुलम बने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मुख्य कोच 

Brendon mccullum

ब्रेंडन मैकुलम जो कि पहले से ही इंग्लैंड के टेस्ट फॉर्मेट के हेड कोच के रूप मे  कार्यरत है, हाल ही मे उनको इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीमित ओवेरो के लिये भी हेड कोच नियुक्त कर लिया है| अर्थात अब मैकुलम इंग्लैंड सभी फॉर्मेट के हेड कोच है| 

वह जनवरी 2025 में सफेद गेंद की टीमों की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड के भारत दौरे से होगी, जिसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी द्वारा बारीकी से देखा जाएगा। इस बीच सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली घरेलू सीरीज और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले कैरेबियाई दौरे के लिए सीमित ओवरों के अंतरिम कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

मैकुलम ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “मैंने टेस्ट टीम के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया है, और मैं सफेद गेंद वाली टीमों को शामिल करने के लिए अपनी भूमिका का विस्तार करने के लिए उत्साहित हूं। यह नई चुनौती कुछ ऐसी है जिसे मैं गले लगाने के लिए तैयार हूं, और मैं जोस बटलर और टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं जो पहले से ही मजबूत नींव पर निर्माण कर रहे हैं।