मुजीब उर रहमान की जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए टीम में वापसी से अफगानिस्तान को मजबूती मिली है। पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे मुजीब हाल में दायें पैर की मोच से उबरने में सफल रहे हैं।
टी20 टीम – राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, दारविश रसूली, जुबैद अकबरी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक।
वनडे टीम – हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीहिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, दारविश रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, एएम गजनफर, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।