बुलावायो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में सैम अयूब की 62 गेंद में नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है। जीत के लिए 146 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 18.2 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर: जिम्बाब्वे 32.3 ओवर में 145/10
डायोन मायर्स 33, सीन विलियम्स 31;
अबरार अहमद 4-33, आगा सलमान 3-26
पाकिस्तान – 18.2 ओवर में 148/0
सैम अयूब 113*, अब्दुल्ला शफीक 32*