मेलबर्न टेस्ट हार के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हो सकती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर 

मेलबर्न टेस्ट हार के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हो सकती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर 

हम पहले ही जानते है की दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट की तनावपूर्ण जीत के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है। और ऐसे मे अब कोई एक टीम (ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका) अगले साल जून में लार्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेल सकती है। ऐसे मे इंडिया के लिए सिडनी टेस्ट मैच करो या मरो वाला मैच बैन गया है, अगर सिडी मे इंडिया मैच जीत जाता है तो वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रचे मे बना रहेगा नहीं तो हारने पर टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी से बाहर हो जाएगी। 

अंक तालिका (31 दिसंबर, 2024 तक) 

टीम मैच जीता हारा ड्रो अंक PCT 
दक्षिण अफ्रीका 11 88 66.67 
ऑस्ट्रेलिया 16 10 118 61.46 
भारत 18 114 52.78 
न्यूज़ीलैंड 14 81 48.21 
श्रीलंका 11 60 45.45 
इंग्लैंड 22 11 10 114 43.18 
बांग्लादेश 12 45 31.25 
पाकिस्तान 11 40 30.30 
वेस्टइंडीज 11 32 24.24