फिन एलेन की 23 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी और कूपर कोनोली की 35 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी ने पर्थ स्कॉर्चर्स ne एडिलेड स्ट्राइकर्स को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स अपने लगातार तीन हार को भी समाप्त कर चुकी है। एक अच्छी बल्लेबाजी सतह पर बल्लेबाजी करने एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरूवत अच्छी नही रही एक वक्त पर स्ट्राइकर्स 58/8 थे, लेकिन ब्रेंडन डॉगेट (47 *) और कैमरन बॉयस (29 *) के बीच 84 के रिकॉर्ड अटूट नौवें विकेट की बदौलत कुल 140 रन का आंकड़ा पार कर गया।
संक्षिप्त स्कोर: एडिलेड स्ट्राइकर्स 142/8
ब्रेंडन डॉगेट 47*, कैमरून बॉयस 29*; ब्झे रिचर्डसन 3-29
पर्थ स्कॉर्चर्स -:14.3 ओवर में 146/3
फिन एलन 50, कूपर कोनोली 47 *; हेनरी थॉर्नटन 2-26