ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को मेलबर्न में चौथे टेस्ट के अंतिम सत्र में सात भारतीय विकेट चटकाकर 184 रन से जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर : 474 और 234
स्टीव स्मिथ 140, मार्नस लाबुशेन 72;
जसप्रीत बुमराह 5-56, मोहम्मद सिराज 3-70
भारत 369 और 155
नीतीश रेड्डी 114, यशस्वी जायसवाल 82, वाशिंगटन सुंदर 50;
स्कॉट बोलैंड 3-57, पैट कमिंस 3-89, नाथन लियोन 3-96