टॉप-ऑर्डर विफलता ने इंडिया को फॉलोऑन की तरफ ढकेला 

टॉप-ऑर्डर विफलता ने इंडिया को फॉलोऑन की तरफ ढकेला

ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के स्कोर तक पहुंचने के बाद मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने ब्रिसबेन टेस्ट की तीसरी सुबह भारत को अव्यवस्थित स्थिति में छोड़ दिया। लगातार बूंदाबांदी से प्रभावित स्टॉप-स्टार्ट सत्र में, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली ज्यादा समय क्रीज पर नही बीता पाये और तीसरे दिन के अंत तक इंडिया 51 रनो पर अपने 4 विकेट खो चुकी है। 

संक्षिप्त स्कोर: भारत 51/4  

केएल राहुल 33 (64) ; मिशेल स्टार्क 2-11 

ऑस्ट्रेलिया – 445  

ट्रेविस हेड 152, स्टीव स्मिथ 101,  

एलेक्स कैरी 70; जसप्रीत बुमराह 6-76