PM XI के खिलाफ बारिश से प्रभावित दो दिवसीय अभ्यास मैच दूसरे दिन शुरू हुआ और मैच को केवल एक दिन में 46 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। ऐसे मे टॉस हार कर बैटिंग करने उतरी पीएम XI की टीम एक समय मे सात विकेट पर 138 रन थी। हालांकि, सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास 107 रन और हनो जैकब्स 61 रन की मदद से पीएम XI ने 240 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। बनाए। भारत की और से हर्षित राणा ने चार विकेट लिए।
बल्लेबाजी करते समय, भारत रोहित शर्मा की वापसी के बावजूद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सफल सलामी जोड़ी के साथ रहा। भारत की और से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 50 रन और यशस्वी जैसवान ने 45 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर: PM XI 240
सैम कोंस्टास 107, हन्नो जैकब्स 61;
हर्षित राणा 4-44
भारत – 242/4
शुभमन गिल 50, यशस्वी जायसवाल 45