ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मे पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा किया सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप 

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मे पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा किया सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप 

मार्कस स्टोइनिस (61*) की शानदार बल्लेबाजी और बॉलर्स की जोरदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट में अंतिम टी 20 आई में पाकिस्तान पर सात विकेट से करारी जीत हासिल करने में मदद की। बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, पाकिस्तान ने पावरप्ले में 58/1 का स्कोर बनाया, लेकिन फिर सनसनीखेज रूप से 117 के कुल स्कोर पर समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने महज 3 विकेट खो कर 118 रन मात्र 11.2 ओवर मे ही बना लिये। 

संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान- 18.1 ओवर 117

बाबर आजम 41; आरोन हार्डी 3-21, एडम ज़म्पा 2-11)

ऑस्ट्रेलिया 118/3 11.2 ओवर

मार्कस स्टोइनिस 61*; अब्बास अफरीदी 1-14