आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की नीलामी इस बार सऊदी अरब के जेद्दा को 24 और 25 नवंबर को होने वाले इस आयोजन के लिए स्थल चुना गया था। बीसीसीआई ने तारीखों और स्थल की पुष्टि करते हुए यह भी खुलासा किया कि कुल 1574 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है।
पंजीकृत खिलाड़ियों में से 1165 भारतीय हैं जबकि अन्य 409 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें एसोसिएट देशों के 30 शामिल हैं। सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के क्रमशः 91 और 76 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है।