जो रूट और हैरी ब्रुक के 175* एवं 141* नाबाद की मदद से इंग्लैंड ने मात्र 3 विकेट खोकर 492 रन बना लिए है और उन्हे मात्र 64 रनो की जरुरत है पाकिस्तान के रन स्कोर की बराबरी करने के लिये। ऐसे मे पाकिस्तान पूर्ण रूप से बेकफूट पर नजर आ रहा है। जल्द ही उनके बोलर्स को विकेट लेना होगा नही तो ये पार्टनरशिप उनकी हार का सबब भी बन सकता है।
संक्षिप्त स्कोर -: इंग्लैंड 492/3 (जो रूट 176*, हैरी ब्रूक 141*, बेन डकेट 84, जैक क्रॉली 78) इंग्लैंड, पाकिस्तान से केवल 64 रन पीछे (दिन 3 के बाद)