भारत ने कानपुर टेस्ट मे लगाई रिकॉर्डो की झड़ी बनाये महज इतने ओवरो मे 50 रन 

भारत ने कानपुर टेस्ट मे लगाई रिकॉर्डो

भारत पहले तीन ओवरों के पहले पारी में 50 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई, जिसने इंग्लैंड द्वारा 4.2 ओवरों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिसे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में दो बार हासिल किया था। 

भारत ने एक ही टेस्ट मैच में पांच रिकॉर्ड तोड़ दिए है:- 

100 (10.1 ओवर),  

150 (18.2 ओवर),  

200 (24.2 ओवर)  

250 (30.1 ओवर)